Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » दक्षिण कोरिया में मर्स के 64 मामले

दक्षिण कोरिया में मर्स के 64 मामले

सियोल, 7 जून (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि रविवार को मिडिल ईस्ट रेस्पायरेटरी सिंड्रोम (मर्स) के 14 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही मर्स के 64 मामले हो गए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इन 14 मरीजों में से एक 75 वर्षीय मरीज की मौत हो गई है, जिससे मृतकों की संख्या पांच हो गई है।

दक्षिण कोरिया के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मरीज की मौत उसी अस्पताल के आपात कक्ष में हुई है, जहां दो चिकित्सा कर्मचारियों सहित 17 लोग मर्स से प्रभावित हैं।

14 में से 10 मामले सियोल अस्पताल से हैं।

अधिकारियों ने बताया कि सभी दक्षिण कोरिया के प्रभावित लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के आंकड़े के अनुसार, दक्षिण कोरिया के इस नए मामले के साथ ही विश्व भर में प्रभावितों की संख्या बढ़कर 1208 हो गई है, जिसमें 444 की मौत हो गई है।

दक्षिण कोरिया में मर्स के 64 मामले Reviewed by on . सियोल, 7 जून (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि रविवार को मिडिल ईस्ट रेस्पायरेटरी सिंड्रोम (मर्स) के 14 नए मामले सामने आए हैं। इसके सा सियोल, 7 जून (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि रविवार को मिडिल ईस्ट रेस्पायरेटरी सिंड्रोम (मर्स) के 14 नए मामले सामने आए हैं। इसके सा Rating:
scroll to top