पेरिस, 7 जून (आईएएनएस)। फ्रांस के प्रधानमंत्री मैनुएल वाल्स ने शनिवार को आलोचनाओं के बावजूद सरकार के आर्थिक और श्रम सुधारों को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ द्वारा रविवार को जारी रपट के मुताबिक, सत्तारूढ़ सोशलिस्ट पार्टी की कांग्रेस के 77वें अधिवेशन में वाल्स ने वृद्धि बढ़ाने और अधिक रोजगार सृजन के लिए सुधारों को अवरुद्ध नहीं करने की प्रतिबद्धता जताई।
वाल्स ने कहा, “बेरोजगारी घटाना राष्ट्रपति की प्रतिबद्धता है। यह हमारा वादा है, फ्रांसीसी लोग इसी का इंतजार कर रहे हैं और हम इसे पूरा करेंगे। विकास की रफ्तार में कोई बाधा नहीं आएगी। हमें अधिक प्रतिस्पर्धी फ्रांस का निर्माण करना है।”
हमारी नीति कंपनियों को नई शक्ति देने की है, क्योंकि इससे वे संपदा का निर्माण करेंगे और रोजगार का सृजन होगा।
सरकार प्रशिक्षण में सुधार, भर्ती नियमों को सरल बनाना, सार्वजनिक क्षेत्र में नौकरियों में करोड़ों रुपये लगाने के लिए कंपनियों को 30 अरब यूरो यानी 33 अरब डॉलर मुहैया करा रही है।