Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » रूस को बिजली बेचेगा फिनलैंड

रूस को बिजली बेचेगा फिनलैंड

हेलसिन्की, 7 जून (आईएएनएस)। फिनलैंड अपने पड़ोसी देश रूस को बिजली का निर्यात करने की तैयारी में है। यह नॉर्डिक देशों के इतिहास में पहली घटना होगी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रविवार को शुरुआती 13 घंटे की फीड का मूल्य 320 मेगावाट होगा।

फिनलैंड और रूस ने निर्यात के लिए पिछले साल एक समझौता किया था।

फिनग्रिड की योजना विभाग के प्रमुख टिमो कोकोनेन ने समाचार चैनल ‘येल’ को बताया कि फिनलैंड में कम कीमतों की वजह से यह निर्यात संभव हुआ है।

कोकोनेन ने कहा कि मौजूदा मूल्य स्तर जल विद्युत के समकक्ष है, जिससे पवन ऊर्जा और परमाणु ऊर्जा संयंत्रों की आगत बढ़ेगी।

रूस को बिजली बेचेगा फिनलैंड Reviewed by on . हेलसिन्की, 7 जून (आईएएनएस)। फिनलैंड अपने पड़ोसी देश रूस को बिजली का निर्यात करने की तैयारी में है। यह नॉर्डिक देशों के इतिहास में पहली घटना होगी।समाचार एजेंसी स हेलसिन्की, 7 जून (आईएएनएस)। फिनलैंड अपने पड़ोसी देश रूस को बिजली का निर्यात करने की तैयारी में है। यह नॉर्डिक देशों के इतिहास में पहली घटना होगी।समाचार एजेंसी स Rating:
scroll to top