वाशिंगटन, 7 जून (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उपराष्ट्रपति जो बिडेन के बेटे बियू बिडेन के अंतिम संस्कार के मौके पर एक बेहद भावनात्मक एवं मर्मस्पर्शी शोक संदेश दिया।
बियू बिडेन (46) का एक सप्ताह पहले मस्तिष्क के कैंसर से निधन हो गया।
समााचार एजेंसी ‘एफे’ की रपट के अनुसार, अमेरिका के डेलावेयर राज्य स्थित विलमिंगटन शहर में शनिवार को वसेंट एंथॉनी ऑफ पैडुआ कैथोलिक चर्च में करीब 1,000 लोग बियू बिडेन के अंतिम दर्शन के लिए उमड़े। इनमें अमेरिका के कुछ अग्रणी नेता भी शामिल रहे।
इस मौके पर ओबामा ने कहा कि बियू बिडेन ने अपने दर्द से हार नहीं मानी, बल्कि एक अर्थपूर्ण जिंदगी दी। उन्होंने तीन साल पहले एक कार दुर्घटना में अपनी मां व बहन को खो दिया था।
ओबामा ने कहा कि बियू दूसरों के लिए जिए और दूसरों की जिंदगी में एक बदलाव लाते हुए अपने महान हृदय को अपने और अपने परिवार के काम में लगाया।
एक लंबे शोक संदेश के बाद ओबामा जाहिर तौर पर कुछ विचलित से दिखाई पड़े। उन्होंने कहा, “दुनिया ने देखा है। उन्होंने उनकी(बियू) मौजूदगी को महसूस किया। बियू दूसरों की जिंदगियों में जिंदा हैं।”
ओबामा ने कहा कि वह, उनकी पत्नी मिशेल एवं उनकी बेटियां-साशा व मालिया महसूस करती हैं कि ‘हम बिडेन वंश का हिस्सा बन गए हैं।”