कोलकाता, 6 जून (आईएएनएस)। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने शनिवार को कहा कि उनके विभाग ने रेलवे के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संयुक्त रूप से एक कंपनी स्थापित करने के लिए 20 राज्यों के साथ शुरुआती समझौते किए हैं।
प्रभु ने यहां एक आधिकारिक समारोह से अलग मीडियाकर्मियों को बताया, “हमने 20 राज्यों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौते के तहत केंद्र और राज्यों के साथ संयुक्त रूप से एक कंपनी की स्थापना की जाएगी। इससे बुनियादी ढांचे का विकास होगा और उन मुद्दों पर विचार किया जाएगा, जो राज्यों के लिए प्रमुख हैं।”
प्रभु ने कहा कि यह कदम राज्यों को सशक्त करने की केंद्र की नीति के अनुरूप है।
उन्होंने कहा कि राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए रेलवे पश्चिम बंगाल के साथ सहयोग करेगा।
रेल मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बांग्लादेश दौरे से वापस लौटने के बाद वह इस मुद्दे को उनके समक्ष उठाएंगे।
उन्होंने कहा, “मैंने इस सुबह उनसे बात की और उनके बांग्लादेश से वापस आने के बाद उनसे मुलाकात की जाएगी।”
इस आगामी बैठक में कोलकाता में रुकी पड़ी मेट्रो परियोजना के मुद्दे पर भी बातचीत होने की संभावना है।