Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » चिली ने 1,500 फुटबाल प्रशंसकों को प्रतिबंधित किया

चिली ने 1,500 फुटबाल प्रशंसकों को प्रतिबंधित किया

सैंटियागो, 6 जून (आईएएनएस)। अगले हफ्ते शुरू हो रहे कोपा अमेरिका कप के मेजबान चिली ने विभिन्न देशों के करीब 1,500 फुटबाल प्रशंसकों को उनके पूर्व के खराब रिकार्ड को देखते हुए अपने यहां प्रवेश पर रोक लगा दी है। एक मीडिया रिपोर्ट में शनिवार को यह जानकारी दी गई।

दक्षिण अमेरिकी देशों के इस सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के 44वें संस्करण के लिए करीब 70,000 विदेशी दर्शकों के चिली पहुंचने की संभावना है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार इन प्रशंसकों प्रतिबंधित करने का फैसला देश के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने लिया। यह फैसला इन प्रशंसकों द्वारा पूर्व में अपने-अपने देश में कानून तोड़ने और मैच के दौरान हंगामा करने के पिछले रिकार्ड को देखते हुए लिया गया।

कोपा अमेरिका कप 11 जून से शुरू होना है और पहला मैच चिली और इक्वाडोर के बीच खेला जाएगा।

टूर्नामेंट के सभी मैच चिली के आठ शहरों में स्थित नौ अलग-अलग स्टेडियमों में आयोजित किए जाएंगे।

चिली ने 1,500 फुटबाल प्रशंसकों को प्रतिबंधित किया Reviewed by on . सैंटियागो, 6 जून (आईएएनएस)। अगले हफ्ते शुरू हो रहे कोपा अमेरिका कप के मेजबान चिली ने विभिन्न देशों के करीब 1,500 फुटबाल प्रशंसकों को उनके पूर्व के खराब रिकार्ड सैंटियागो, 6 जून (आईएएनएस)। अगले हफ्ते शुरू हो रहे कोपा अमेरिका कप के मेजबान चिली ने विभिन्न देशों के करीब 1,500 फुटबाल प्रशंसकों को उनके पूर्व के खराब रिकार्ड Rating:
scroll to top