पटना, 6 जून (आईएएनएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में नक्सलियों ने एक निजी भवन निर्माण कंपनी के आठ वाहनों में आग लगा दी और लेवी नहीं देने पर कंपनी के दो गार्डो के साथ मारपीट भी की। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पटना, 6 जून (आईएएनएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में नक्सलियों ने एक निजी भवन निर्माण कंपनी के आठ वाहनों में आग लगा दी और लेवी नहीं देने पर कंपनी के दो गार्डो के साथ मारपीट भी की। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
मुजफ्फरपुर के पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने आईएएनएस को बताया कि 50 से ज्यादा की संख्या में हथियारबंद नक्सलियों ने शुक्रवार रात कमतौल गांव के पास भवन निर्माण कंपनी गैमन इंडिया के शिविर पर धावा बोला।
मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने घटना के बाबत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
बिहार के ग्रामीण इलाकों में नक्सली निजी भवन निर्माण कंपनियों, ठेकेदारों, व्यवसायियों और व्यापारियों से लेवी वसूलते हैं।
मुजफ्फरपुर जिला भी उत्तर बिहार के नक्सल प्रभावित जिलों में से एक है।