मास्को, 5 जून (आईएएनएस)। रूस के विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली एक लड़की को तुर्की में सीरिया की सीमा पार करने का प्रयास करते हुए हिरासत में लिया गया है। आंतरिक मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि वह शायद आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट में शामिल होने जा रही थी।
मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी तास को बताया, “वारवरा करौलवा को तुर्की-सीरिया की सीमा पार करने का प्रयास करते वक्त किलिस शहर में हिरासत में लिया गया। वह फिलहाल तुर्की प्रवास एजेंसी में रुकी हुई है।”
19 वर्षीय करौलवा मास्को स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ती है। वह 27 मई से लापता थी, बाद में वह इस्तांबुल चली गई थी।
उसके पिता के वकील ने गुरुवार को कहा कि उन्हें लगता था कि लड़की को आईएस के नियोक्ता रूस से बाहर ले गए हैं।
मंत्रालय ने कहा, “सभी इंटरपोल साधनों की तत्काल भागीदारी एवं तुर्की और रूसी कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा समन्वित कार्रवाई करने के कारण लापता छात्रा का तलाशी अभियान सफल रहा।”
तुर्की स्थित रूस के दूतावास के एक प्रवक्ता ने कहा कि करौलवा को चार जून को हिरासत में ले लिया गया।
उन्होंने कहा, “छात्रा के परिजनों को पहले ही सूचना दे दी गई है।”
आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि अवैध सशस्त्र समूह के साथ संलिप्तता के लिए करौलवा के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जा सकता है।