रोसू (डोमिनिका), 5 जून (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए छह विकेट हासिल करने वाले वेस्टइंडीज के लेग स्पिन गेंदबाज देवेंद्र बिशु ने कहा है कि वह इस लम्हे का आनंद उठा रहे हैं।
बिशु के अनुसार उन्हें मालूम था कि विंडसर पार्क की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होगी।
समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार बिशु ने आस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान 80 रन देकर छह विकेट हासिल किए। आस्ट्रेलिया गुरुवार को पहली पारी में 318 रन बनाकर आउट हो गया। इससे पहले वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 148 रन बनाए।
दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज दूसरी पारी में 25 रनों पर दो विकेट गंवाकर संघर्ष करता नजर आ रहा था।
दूसरे दिन के खेल के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बिशु ने कहा, “मुझे मालूम था कि यहां डोमिनिका में गेंद स्पिन करेगी। मैंने यहा खेले पिछले घरेलू मैच में 10 विकेट हासिल किए थे।”
बिशु के अनुसार, “मैं नहीं जानता कि अभी इस उपलब्धि पर क्या कहूं। मैं बस इसका आनंद उठ रहा हूं। मैं इसे शब्दों में बयान नहीं कर सकता।”