कासगंज जिले के कृषि अधिकारी आर.के. सिंह ने बताया कि वैकल्पिक ऊर्जा विभाग द्वारा जवाहर लाल नेहरू सोलर मिशन के अंतर्गत फोटोवोल्टेइक सोलर पम्प 1800 वाट, 2 एचपी सरफेस सोलर पम्प, 3000 वाट 3 एचपी सबमर्सिबल पम्प, 4800 वाट सबमर्सिबल व 5 एचपी सबमर्सिबल सोलर पम्प पर 30 प्रतिशत अनुदान की व्यवस्था की गई है। राज्य सेक्टर के अंतर्गत 2 एचपी एवं 3 एचपी पर 45 प्रतिशत अनुदान एवं 5 एचपी सोलर पम्प सेट पर 20 प्रतिशत अनुदान की व्यवस्था है।
सोलर पम्प खरीदने और उस पर अनुदान पाने के इच्छुक किसान अपना आवेदन पत्र शीघ्र उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कासगंज या पटियाली से संपर्क कर कासगंज ब्लॉक परिसर स्थित जिला कृषि कार्यालय में जमा करा सकते हैं।