Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » ‘आई-लीग में हो रिव्यू की व्यवस्था’

‘आई-लीग में हो रिव्यू की व्यवस्था’

बेंगलुरू, 5 जून (आईएएनएस)। बेंगलुरू एफसी के खिलाड़ी इयूगेनसन लिंगदोह ने कहा है कि आई-लीग फुटबाल टूर्नामेंट में रेफरी के फैसलों के रिव्यू की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि खेल के दौरान गलत निर्णयों से बचा जा सके।

बेंगलुरू आई-लीग अपने आखिरी लीग मैच में चैम्पियन मोहन बागान के साथ 1-1 से ड्रा खेलते हुए उपविजेता बन कर उभरा। खिताब जीतने के लिए बेंगलुरू को जीत की जरूरत थी लेकिन उसे ड्रा से संतोष करना पड़ा।

बेंगलुरू की टीम ने इस मैच में अच्छी शुरुआत की और एक समय 1-0 से आगे चल रही थी। दूसरे हाफ में बेंगलुरू को पेनाल्टी का एक मौका मिलते-मिलते रह गया जब रेफरी संतोष कुमार ने उसे नाकार दिया। इसके बाद आखिरी क्षणों में मोहन बागान ने गोल कर 1-1 से बराबरी की।

गोल डॉट कॉम के अनुसार लिंगदोह ने कहा, “कुछ फैसले हमारे हक में नहीं गए। अगर कोई कहता है कि वह पेनाल्टी नहीं था तो मुझे नहीं पता लेकिन दुनिया के हर हिस्से में उसे एक पेनाल्टी माना जाता। वह हमारे खिलाफ एक कठिन फैसला रहा। इन परिस्थितियों से निपटने के लिए रिव्यू की व्यवस्था होनी चाहिए।”

गौरतलब है फिलहाल अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने रेफरी के फैसले के रिव्यू की व्यवस्था नहीं रखी है।

‘आई-लीग में हो रिव्यू की व्यवस्था’ Reviewed by on . बेंगलुरू, 5 जून (आईएएनएस)। बेंगलुरू एफसी के खिलाड़ी इयूगेनसन लिंगदोह ने कहा है कि आई-लीग फुटबाल टूर्नामेंट में रेफरी के फैसलों के रिव्यू की व्यवस्था होनी चाहिए बेंगलुरू, 5 जून (आईएएनएस)। बेंगलुरू एफसी के खिलाड़ी इयूगेनसन लिंगदोह ने कहा है कि आई-लीग फुटबाल टूर्नामेंट में रेफरी के फैसलों के रिव्यू की व्यवस्था होनी चाहिए Rating:
scroll to top