नई दिल्ली, 5 जून (आईएएनएस)। नैटहेल्थ ने जीव विज्ञान और स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य करने वाली डच संस्था टास्क फोर्स हेल्थ केयर (टीएफएचसी) के साथ एक सहमति पत्र (एमओयू) पर शुक्रवार को हस्ताक्षर किया।
एमओयू पर ये हस्ताक्षर नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुत्ते, विदेशी व्यापार एवं विकास निगम के डच मंत्री लिलियाना प्लोगमैन, कृषि मंत्री मिस शेरोन डिकसामा की मौजूगी में दिल्ली के ताज होटल में हुए।
यहां जारी एक बयान के अनुसार, इस अनुबंध का लक्ष्य दोनों देशों के बीच जीव विज्ञान व स्वास्थ्य के क्षेत्र में दो सगठनों और उनके सदस्यों की बेहतर समझ के साथ सुधार लाना है।
यह एमओयू, हस्ताक्षर की तिथि पांच जून से प्रभावी होगा और अगले तीन वर्षो के लिए प्रभावी रहेगा।
नैटहेल्थ के सेक्रेटरी जनरल अंजन बोस ने कहा, “एमओयू अनुबंध पर हस्ताक्षर करने का हमारा प्रमुख उद्देश्य जीव विज्ञान और स्वास्थ्य के क्षेत्र में समानता, पारस्परिकता और आपसी हितों के आधार पर प्रत्येक देश के आवश्यक नियमों और वैधानिक प्रावधानों के अनुसार नैटहेल्थ और टीएफएचसी के बीच आपसी समन्वय, सूचनाओं का आदान-प्रदान और विशेष जानकारियों के प्रवाह को प्रोत्साहित करना है।”
टास्क फोर्स हेल्थ केयर के वर्किं ग ग्रुप इंडिया के चेयरमैन लेन डे जोंग ने कहा, “टास्क फोर्स हेल्थ केयर चिकित्सा क्षेत्र के लिए डच मंच की एक पहल है, जो विशेषीकृत कंपनियों, एनजीओ, ज्ञानवर्धक संस्थानों और डच सरकार को जोड़ती है। नीदरलैंड भारत के साथ अपने ज्ञान और अनुभव को साझा करने का इच्छुक है। साथ में मिलकर हम भारत और नीदरलैंड में उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में समर्थ होंगे।”
नैटहेल्थ के अध्यक्ष सुशोभन दास गुप्ता ने कहा, “भारतीय स्वास्थ्य सेवा ईको सिस्टम में अंतराल को भरने के लिए कोष में 30 खरब डॉलर की अति आवश्यकता है। नैटहेल्थ और टास्क फोर्स हेल्थ केयर के इस गठबंधन के माध्यम से समन्वय को मजबूत और विकसित किया जाएगा, अस्पताल भवन तथा संरचनात्मक ढांचे का आदान-प्रदान, स्वास्थ्य सेवाएं जैसे पुर्नवास, ई-हेल्थ और प्रबंधन के साथ स्वास्थ्य सेवा को मजबूत बनाना, चिकित्सा उपकरण, चिकित्सा तकनीक, शिक्षण व प्रशिक्षण, संबंधित देश की राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीतियों के अनुसार सर्वश्रेष्ठ सेवाओं को साझा करने तथा संरेखण करने के लिए महत्वपूर्ण होगा।”
टास्क फोर्स हेल्थ केयर के उपाध्यक्ष सेंडर वॉर्सलमैन ने बताया, “नीदरलैंड यूरोप में सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर बनाए हुए है। मैं भारतीय स्वास्थ्य सेवा तंत्र से कुछ सीखने को उत्सुक हूं। यह अनुबंध मजबूत संबंधों का अवसर उपलब्ध कराएगा और दोनों के लिए लाभप्रद सिद्ध होगा।”
नैटहेल्थ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल खोसला ने कहा, “अर्थव्यवस्था विकास के लिए स्वास्थ्य सेवाओं तक प्रत्येक नागरिक की आर्थिक और भौतिक पहुंच मुख्य है। इसके लिए प्रत्येक नागरिक हेतु एक सुरक्षा जाल बनाना उपयोगी होगा। भारत आसपास के देशों (विकसित तथा विकासशील) से सीख सकता है कि कैसे अपनी अर्थव्यवस्था के विकास के लिए उन्होंने संरचनात्मक ढांचे की रीढ़ की हड्डी (भौतिक व सामाजिक) बनने की दिशा में प्रगति की है।”
इस एमओयू के तहत सभी गतिविधियों का समन्वय हेल्थकेयर फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिवालय (नैटहेल्थ) और टीएफएचसी वर्किं ग ग्रुप इंडिया के कार्यक्रम प्रबंधन द्वारा किया जाएगा।