हैदाराबाद, 5 जून (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एन. चिन्नाराजप्पा ने शुक्रवार को तेलंगाना सरकार को नोट के बदले वोट प्रकरण में मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ कार्रवाई करने की चुनौती दी।
चिन्नाराजप्पा ने तेलंगाना के गृहमंत्री एन. नरसिम्हा रेड्डी को उस कथित ऑडियो टेप को भी सार्वजनिक करने की चुनौती दी है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि चंद्रबाबू तेलंगाना के मनोनीत विधायक से बातचीत कर रहे हैं।
उन्होंने राजमुंदरी में संवाददाताओं से कहा कि वह तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की सरकार द्वारा हैदराबाद में फोन टेपिंग करने की शिकायत केंद्र सरकार से करेंगे। उल्लेखनीय है कि हैदराबाद दोनों राज्यों की राजधानी है।
चिन्नाराजप्पा आंध्र प्रदेश के गृहमंत्री हैं। वह नोट के बदले वोट प्रकरण में नरसिम्हा रेड्डी द्वारा नायडू के शामिल होने के आरोपों का जवाब दे रहे थे।
तेलंगाना में तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के विधायक ए. रेवंथ रेड्डी को हैदराबाद में 31 मई को भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने गिरफ्तार किया था। एसीबी ने रेवंथ रेड्डी को विधानसभा के मनोनीत विधायक एल्विस स्टीफन्सन को 50 लाख रुपये रिश्वत की पेशकश करने पर गिरफ्तार किया था। यह धनराशि विधान परिषद चुनाव में तेदेपा-भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने के लिए दी गई थी।
तेलंगाना के गृहमंत्री ने यह भी दावा किया है कि पुलिस के पास इस बात के भी सबूत हैं कि नायडू ने स्टीफन्सन से बातचीत की थी।
चिन्नाराजप्पा ने आरोप लगाया है कि टीआरएस और वाईएसआर कांग्रेस ने नायडू को झूठे मामले में फंसाने के लिए साजिश रची है।
उन्होंने यह जानने की भी इच्छा जताई कि रेवंथ रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे पुलिस हिरासत में भी भेज दिया गया, लेकिन स्टीफन्सन को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया?
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि टीआरएस विपक्षी विधायकों को लुभाने के लिए अवैध तरीकों का इस्तेमाल करती है।
उन्होंने कहा कि 63 विधायकों के साथ टीआरएस विधान परिषद में केवल तीन से चार सीटें जीतने की स्थिति में थी, लेकिन पार्टी को 20 वोट अधिक मिले जिससे वह पांच सीटें जीतने में कामयाब रही।
उन्होंने टीआरएस के उम्मीदवारों द्वारा अतिरिक्त वोट डाले जाने के मामले में भी जांच की मांग की।