Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » यूएस ओपन में अच्छे प्रदर्शन के लिए लाहिड़ी तैयार

यूएस ओपन में अच्छे प्रदर्शन के लिए लाहिड़ी तैयार

बेंगलुरू, 5 जून (आईएएनएस)। भारत के अग्रणी गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी 18 से 21 जून के बीच आयोजित होने जा रहे यूएस ओपन में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं।

एशियन टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट में फिलहाल शीर्ष पर चल रहे और इस साल दो खिताब जीत चुके लाहिड़ी को भरोसा है कि साल के दूसरे मेजर में वह और बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब होंगे।

विश्व के 45वें रैंकिंग के खिलाड़ी लाहिड़ी ने शुक्रवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया, “यूएस ओपन के लिए मेरी अब तक की तैयारी काफी अच्छी रही है। मैंने अमेरिका में हाल में काफी समय बिताया और अब वहां के माहौल में खेलने को लेकर ज्याद सहज हूं।”

लाहिड़ी अमेरिका में मास्टर्स टूर्नामेंट में पदार्पण करते संयुक्त रूप से 49वां स्थान हासिल करने में कामयाब रहे थे।

एशियन टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट में अपने अब तक के सफर के बारे में लाहिड़ी ने कहा, “मैं अभी इस टूर्नामेंट में अच्छी स्थिति में हूं लेकिन मुझे पता है कि मैं इसे ज्यादा हल्के में नहीं ले सकता। मैं एशियन टूर में वापसी कर और अच्छा खेलने की कोशिश करूंगा और यहां मेरे अभियान की शुरुआत हांगकांग ओपन से होगी।”

यूएस ओपन में अच्छे प्रदर्शन के लिए लाहिड़ी तैयार Reviewed by on . बेंगलुरू, 5 जून (आईएएनएस)। भारत के अग्रणी गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी 18 से 21 जून के बीच आयोजित होने जा रहे यूएस ओपन में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं।एशियन बेंगलुरू, 5 जून (आईएएनएस)। भारत के अग्रणी गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी 18 से 21 जून के बीच आयोजित होने जा रहे यूएस ओपन में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं।एशियन Rating:
scroll to top