तिरुवनंतपुरम, 5 जून (आईएएनएस)। दक्षिण-पश्चिम मानसून शुक्रवार को केरल में दस्तक देने के लिए तैयार है। यह जानकारी मौसम विभाग ने दी।
राज्य के कई हिस्से में गुरुवार रात से भारी बारिश हो रही है। तिरुवनंतपुरम में शुक्रवार सुबह बारिश हुई।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, “दक्षिण-पश्चिम मानसून पांच जून को केरल में दस्तक देने के लिए तैयार है, जबकि सामान्य रूप से यह एक जून को आता है।”
विभाग के मुताबिक, “मध्य अरब सागर के कुछ हिस्से, कर्नाटक, तमिलनाडु, रायलसीमा तथा तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्से, मध्य तथा उत्तरी बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्से और पूर्वोत्तर राज्यों के दक्षिणी हिस्से में अगले 48 घंटे में मानसून के दस्तक देने की संभावना है।”