सियोल, 5 जून (आईएएनएस)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक टीम अगले सप्ताह मध्य पूर्व रेस्पायरेटरी सिंड्राम (मर्स) के संक्रमण की जांच करने दक्षिण कोरिया पहुंचेगी।
सियोल, 5 जून (आईएएनएस)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक टीम अगले सप्ताह मध्य पूर्व रेस्पायरेटरी सिंड्राम (मर्स) के संक्रमण की जांच करने दक्षिण कोरिया पहुंचेगी।
यह जानकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्री ड्ब्ल्यूएचओ के साथ संयुक्त जांच अभियान शुरू करेंगे। इस अभियान के जरिए दक्षिण कोरिया और सऊदी अरब में फैले मर्स के बीच अंतर को जांचा जाएगा।
अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य नियमाक डब्ल्यूएचओ देश के अंदर घटनास्थल पर संक्रामक बीमारी की जांच करने में सक्षम है, जिसके लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की जरूरत है।
संयुक्त जांच अभियान में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ मौजूद होंगे। ये विशेषज्ञ महामारी संबंधी सर्वेक्षण, वायरस और संक्रमण प्रबंधन के क्षेत्र से होंगे।
दक्षिण कोरिया में मर्स संक्रमित लोगों की संख्या 41 हो गई है। यहां 20 मई को पहला मामला सामने आया था।