Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » केरल में बारिश, मानसून का अभी भी इंतजार

केरल में बारिश, मानसून का अभी भी इंतजार

तिरुवनंतपुरम, 4 जून (आईएएनएस)। केरल में कुछ हिस्सों में भारी तो कुछ में छिटपुट बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग ने हालांकि गुरुवार को कहा कि मानसून अभी भी 48 घंटे दूर है।

तिरुवनंतपुरम में बुधवार रात को गरज और बिजली कौंधने के साथ भारी बारिश हुई। केरल के कई अन्य इलाकों में भारी बारिश हुई।

आईएमडी के निदेशक के. संतोष ने आईएएनएस से कहा कि यद्यपि केरल में बारिश हो रही है, लेकिन यह मानसून आने की घोषणा करने का समय नहीं है।

उन्होंने कहा, “केरल में बारिश बढ़ी है। दक्षिण पूर्व अरब सागर के ऊपर से बहने वाली हवाएं भी अनुकूल बनी हुई हैं।”

उन्होंने कहा, “अगले 48 घंटों में केरल में दक्षिण पश्चिम मानसून के आगमन के लिए स्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं।”

केरल में बारिश, मानसून का अभी भी इंतजार Reviewed by on . तिरुवनंतपुरम, 4 जून (आईएएनएस)। केरल में कुछ हिस्सों में भारी तो कुछ में छिटपुट बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग ने हालांकि गुरुवार को कहा कि मानसून अभी भी 48 घंट तिरुवनंतपुरम, 4 जून (आईएएनएस)। केरल में कुछ हिस्सों में भारी तो कुछ में छिटपुट बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग ने हालांकि गुरुवार को कहा कि मानसून अभी भी 48 घंट Rating:
scroll to top