Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » बर्मिघम डायमंड लीग में नहीं दौड़ेंगे केन्या के रुडिसा

बर्मिघम डायमंड लीग में नहीं दौड़ेंगे केन्या के रुडिसा

नैरोबी, 4 जून (आईएएनएस)। चोट से जूझ रहे 800 मीटर वर्ग के ओलंपिक चैम्पियन केन्या के डेविड रुडिसा रविवार को आयोजित होने वाले बर्मिघम डायमंड लीग में हिस्सा नहीं लेंगे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार रुडिसा ने हालांकि भरोसा जताया है कि अगस्त में बीजिंग में होने वाले विश्व चैम्पियनशिप की तैयारियों के मद्देनजर वह जल्द ही ट्रैक पर वापसी करने में कामयाब होंगे।

राष्ट्रमंडल खेलों में पिछले साल रजत पदक जीतने वाले रुडिसा ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि वह फिट महसूस कर रहे हैं लेकिन अपने मांसपेशियों को और मजबूती देने के लिए खुद को थोड़ा समय दे रहे हैं।

रुडिसा को हाल में स्लोवाकिया के ऑस्ट्रेवा में 600 मीटर वर्ग की प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ने के बाद ही दर्द के कारण ट्रैक से बाहर आना पड़ा था।

रुडिसा के कोच कोल्म ओ कोनेल ने कहा है कि अब चोट में काफी सुधार है लेकिन अभी वह कुछ भी साफ तौर पर नहीं कह सकते।

रुडिसा को 13 जून को न्यूयार्क में आयोजित होने वाले 800 मीटर वर्ग प्रतियोगिता में भी हिस्सा लेना है।

बर्मिघम डायमंड लीग में नहीं दौड़ेंगे केन्या के रुडिसा Reviewed by on . नैरोबी, 4 जून (आईएएनएस)। चोट से जूझ रहे 800 मीटर वर्ग के ओलंपिक चैम्पियन केन्या के डेविड रुडिसा रविवार को आयोजित होने वाले बर्मिघम डायमंड लीग में हिस्सा नहीं ले नैरोबी, 4 जून (आईएएनएस)। चोट से जूझ रहे 800 मीटर वर्ग के ओलंपिक चैम्पियन केन्या के डेविड रुडिसा रविवार को आयोजित होने वाले बर्मिघम डायमंड लीग में हिस्सा नहीं ले Rating:
scroll to top