जम्मू, 4 जून (आईएएनएस)। सिखों के एक समूह ने आतंकवादी सिख नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले की तस्वीर वाले पोस्टर हटाए जाने के विरोध में गुरुवार को यहां प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सड़कें अवरुद्ध कर अपना विरोध जताया। इस दौरान सुरक्षा बलों और सिखों के एक समूह के बीच झड़प हो गई, जिसमें एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई, जबकि तीन पुलिस कर्मियों सहित दर्जनभर से अधिक पुलिस कर्मी घायल हो गए।
घटना के बाद से अधिकारी इलाके में कर्फ्यू लगाने पर विचार कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि गड़ीगढ़ इलाके में सिख प्रदर्शनकारियों की हिंसक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों को गोली चलानी पड़ी, जिसमें एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। मृतक व्यक्ति की पहचान जगजीत सिंह के रूप में हुई है। उसके पिता का नाम नरवीर सिंह है और वह आरएस पुरा के चोहला का निवासी था। चिकित्सकों ने घायल पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर बताई है।
प्रदर्शकारी की मौत की खबर के बाद सिख प्रदर्शनकारियों ने कठुआ जिले के राजबाग इलाके में जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित कर दिया। जम्मू शहर के सिख बहुल इलाके नानक नगर, दिजिआना और गोलगुजराल इलाके में सिख प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए।
रिपोर्टों के मुताबिक हिंसा को बढ़ने से रोकने के लिए अधिकारी संवेदनशील इलाकों में कर्फ्यू लगाने पर विचार कर रहे हैं।
सिख प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार सुबह गड़ीगढ़ में जम्मू-आर.एस. पुरा मार्ग अवरुद्ध कर दिया था और राजमार्ग पर टायर जला दिए थे। वे बुधवार को पुलिस द्वारा भिंडरावाले का इलाके में लगा एक पोस्टर हटाए जाने का विरोध कर रहे थे।
भिंडरावाले का पोस्टर हटाने के विरोध में एक युवक ने बुधवार को जम्मू शहर के सतवारी इलाके में चाकू से पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक पर हमला कर दिया था, जिसके बाद यहां पर सिख समुदाय में तनाव बढ़ गया था।
वरिष्ठ पुलिस और नागरिक प्रशासन अधिकारी, जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घटनास्थल की ओर रवाना हो चुके हैं।
पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को भी इलाके की ओर रवाना कर दिया गया है ताकि आगे किसी भी तरह की हिंसा से बचा जा सके।