श्रीनगर, 4 जून (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर सरकार ने गुरुवार को राज्य में मैगी की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया।
राज्य सरकार ने नेस्ले इंडिया को आदेश दिया है कि वह राज्य के स्थानीय बाजारों से मैगी की अपनी सभी खेपें वापस ले ले। इसके साथ ही सरकार ने राज्य के जिलाधिकारियों से मैगी पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध सुनिश्चित करने के लिए कहा।
उपभोक्ता मामले और सार्वजनिक वितरण मंत्री (सीएपीडी) चौधरी जुल्फिकार ने एक संवाददाता सम्मेलन में यहां कहा, “ऐसी रपटें आ रही हैं कि मैगी नूडल्स में तय सीमा से अधिक मात्रा में सीसा और एमएसजी मिला हुआ है। हमने सभी जिलाधिकारियों को आदेश दिया है कि वे राज्य में मैगी की बिक्री पर प्रतिबंध सुनिश्चत करें। साथ ही नेस्ले इंडिया को भी जल्द से जल्द बाजार से अपनी पूरी खेप वापस लेने के लिए कहा गया है।”
चौधरी जुल्फिकार ने कहा कि प्रतिबंध एक माह तक अथवा सरकार द्वारा परीक्षण के लिए भेजे गए नमूनों के परिणाम आने तक लागू रहेगा।
श्रीनगर से जांच के लिए मैगी के पांच नमूने लिए गए हैं और उन्हें कोलकाता के केंद्रीय परीक्षण प्रयोगशाला भेज दिया गया है।
जम्मू में सरकारी अधिकारियों ने मैगी के 1.2 लाख पैकेट जब्त कर लिए हैं।