नई दिल्ली/भोपाल, 4 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के महान और इमीलिया कोल ब्लाक का कार्य रोके जाने से राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रकाश जावडेकर से इन खदानों को फिर शुरू करने का आग्रह किया है।
चौहान ने गुरुवार को दिल्ली में जावडेकर के साथ एक बैठक की। जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि चौहान ने जावडेकर से कहा कि महान व इमिलिया कोल ब्लॉक में काम रुके होने से राज्य को राजस्व की काफी हानि हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने आग्रह किया कि इस कार्य को पुन: शुरू करने के लिए सरकार को निविदाएं बुलाने की इजाजत दी जाए ताकि राज्य को हो रहे नुकसान की भरपाई हो सके। उन्होंने बताया कि नुकसान के लिए प्रतिपूरक वनीकरण का स्थान चिन्हित कर लिया गया है।
चौहान ने जावडेकर से प्रदेश से जुड़े वन एवं पर्यावरण मुद्दों पर चर्चा की। चौहान ने राष्ट्रीय उद्यानों में वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा विकास कार्यो के लिए स्वीकृति न मिलने एवं विलम्ब से मिलने के कारण हो रही कठिनाइयों से उन्हें अवगत कराया।
उन्होंने राष्ट्रीय उद्यानों के बफर एरिया में पर्यटन गतिविधियां शुरू करने का आग्रह किया, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके और उनका वनों के प्रति भावनात्मक जुड़ाव भी बना रहे। मुख्यमंत्री ने सिवनी राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत और उसको फोर-लेन में बदलने में हो रही देरी पर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा स्वीकृति नहीं दिए जाने से सिवनी राष्ट्रीय राजमार्ग का न तो ठीक से रखरखाव हो पा रहा है और न ही इसका विस्तार किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने पन्ना जिले में घट रही बाघों की संख्या पर भी अपनी चिंता व्यक्त की। चौहान ने टाइगर रिजर्व के बीच के गांवों के वासियों को दूसरी जगह बसाने की योजना के लिए केन्द्र सरकार की केम्पा योजना से अतिरिक्त राशि जारी करने का अनुरोध किया।