ज्यूरिख, 4 जून (आईएएनएस)। फीफा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर चुके सेप ब्लाटर ने भारतीय फुटबाल क्लब मोहन बागान को इस सत्र का आई-लीग खिताब जीतने पर बधाई दी।
अखिल भारतीय फुटबाल संघ (एआईएफएफ) के लिखे पत्र में ब्लाटर ने बुधवार को लिखा, “मुझे पता है कि इस जीत में टीम के सभी सदस्यों और खिलाड़ियों की मेहनत का सहयोग है। साथ ही टीम के कोच, सपोर्ट स्टाफ और प्रशंसकों का भी इसमें बड़ा योगदान है।”
ब्लाटर के अनुसार, “मैं मोहन बागान से गुजारिश करूंगा कि वे अपने अच्छे कार्य को जारी रखें और ऐसी ही सफलता आगे भी प्राप्त करें। फुटबाल बेहतर भविष्य बनाने में अहम भूमिका निभाता है और मैं मोहन बागान को इसमें अपना योगदान देने के लिए धन्यवाद देता हूं।”
मोहन बागान ने 31 मई को बेंगलुरू एफसी के साथ 1-1 से ड्रा खेलते हुए पहला आई-लीग खिताब जीता। पांच सालों में मोहन बागान का यह पहला खिताब है। साथ ही 13 सालों में मोहन बागान ने पहली बार देश की इस सबसे प्रतिष्ठित फुटबाल टूर्नामेंट को अपने नाम किया।
ब्लाटर ने पिछले हफ्ते पांचवीं बार फीफा अध्यक्ष चुने जाने के बाद मंगलवार को इस्तीफा देने की घोषणा की।
ब्लाटर भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण विवादों में हैं और अमेरिकी अधिकारियों की जांच के घेरे में हैं।