Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » भारत के एस. रवि को आईसीसी इलीट पैनल में मिली जगह

भारत के एस. रवि को आईसीसी इलीट पैनल में मिली जगह

दुबई, 4 जून (आईएएनएस)। भारत के सुंदरम रवि को गुरुवार को आईसीसी अम्पायरों के इलीट पैनल में शामिल कर लिया गया। रवि को 2015-16 के लिए इलीट पैनल में शामिल किया गया है।

नया पैनल 1 जुलाई, 2015 से काम करना शुरू करेगा। उससे पहले हालांकि इस दिशा में चयन और वार्षिक रिव्यू होगा।

रवि के अलावा न्यूजीलैंड के क्रिस गाफाने को इंटरनेशनल पैनल ऑफ इलीट पैनल में जगह मिली है। आईसीसी ने कहा है कि रवि तथा गाफाने सेवानिवृत हो रहे बिली बॉडन (न्यूजीलैंड) और स्टीव डेविस का स्थान लेंगे।

इस साल इलीट पैनल में अलीम डार, कुमार धर्मसेना, माराइस इरासमस, गाफाने, रवि, इयान गाउल्ड, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड कैलेलबॉरो, निगेल लोंग, पॉल राफेल, रॉड टकर और ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड को शामिल किया गया है।

दिसम्बर 2011 में विशाखापत्तनम में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय मैच में अम्पायर बनने वाले रवि ने अब तक छह टेस्ट, 24 एकदिवसीय और 12 टी-20 मैचों में यह भूमिका अदा की है।

रवि ने कहा, “इलीट पैनल में जगह पाकर मैं खुश तथा गर्व महसूस कर रहा हूं। मैं लगातार सहयोग के लिए बीसीसीआई का धन्यवाद करना चाहूंगा। साथ ही यह मौका देने के लिए मैं आईसीसी का धन्यवाद करना चाहता हूं।”

भारत के एस. रवि को आईसीसी इलीट पैनल में मिली जगह Reviewed by on . दुबई, 4 जून (आईएएनएस)। भारत के सुंदरम रवि को गुरुवार को आईसीसी अम्पायरों के इलीट पैनल में शामिल कर लिया गया। रवि को 2015-16 के लिए इलीट पैनल में शामिल किया गया दुबई, 4 जून (आईएएनएस)। भारत के सुंदरम रवि को गुरुवार को आईसीसी अम्पायरों के इलीट पैनल में शामिल कर लिया गया। रवि को 2015-16 के लिए इलीट पैनल में शामिल किया गया Rating:
scroll to top