कोलकाता, 4 जून (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को यहां कोलकाता-ढाका-अगरतला बस सेवा को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि इस बस सेवा से भारत-बांग्लादेश संबंध अंतहीन रिश्ते में बदल जाएंगे।
कोलकाता, 4 जून (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को यहां कोलकाता-ढाका-अगरतला बस सेवा को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि इस बस सेवा से भारत-बांग्लादेश संबंध अंतहीन रिश्ते में बदल जाएंगे।
बनर्जी ने पड़ोस के हावड़ा जिले में स्थित अस्थायी राज्य सचिवालय, नबन्ना में बस सेवा को हरी झंडी दिखाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहा, “इस सेवा की शुरुआत ने इस दिन को दोनों देशों के लिए हमेशा के लिए यादगार और ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण बना दिया है।”
ममता ने कहा, “यह सेवा दोनों देशों भारत और बांग्लादेश को और करीब लाएगी और हमारे आपसी संबंधों को एक अंतहीन रिश्ते में बदल देगी।”
सीमा पार की इस बस सेवा को हाल में बांग्लादेश के सड़क परिवहन मंत्री ओबैदुल कादर और उनके भारतीय समकक्ष नितिन गडकरी के बीच नई दिल्ली में हुई एक बैठक में मंजूरी दी गई थी।
यह बस सेवा पूर्वोत्तर के पहाड़ी क्षेत्र के लोगों के लिए देश के मैदानी राज्यों में जाने के लिए लाभप्रद होगी और इससे 1,000 किलोमीटर से अधिक दूरी घट जाएगी।
कोलकाता से गुवाहाटी होते हुए अगरतला की दूरी 1,650 किलोमीटर है, लेकिन त्रिपुरा की राजधानी और पश्चिम बंगाल की राजधानी के बीच बांग्लादेश के रास्ते दूरी सिर्फ लगभग 500 किलोमीटर है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना छह जून को ढाका में अगरतला-कोलकाता सीधी बस सेवा को हरी झंडी दिखाने वाले हैं।