Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » फीफा कर्मचारियों ने ब्लाटर का किया अभिवादन

फीफा कर्मचारियों ने ब्लाटर का किया अभिवादन

ज्यूरिख, 4 जून (आईएएनएस)। पांचवीं बार फीफा अध्यक्ष पद चुने जाने के केवल चार दिन बाद मंगलवार को इस्तीफे की घोषणा करने वाले 79 वर्षीय सेप ब्लेटर का फीफा के करीब 400 कर्मचारियों ने खड़े होकर अभिवादन किया और विदाई दी। एक मीडिया रिपोर्ट में गुरुवार को यह जानकारी दी गई।

नया अध्यक्ष चुने जाने तक हालांकि ब्लाटर अपने पद पर बने रहेंगे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार फीफा के प्रवक्ता ने बताया कि इस्तीफे की घोषणा के एक दिन बाद बुधवार को कर्मचारियों ने ज्यूरिख स्थित फीफा के मुख्यालय में ब्लाटर का अभिवादन किया। इस दौरान ब्लाटर बेहद भावुक हो गए।

गौरतलब है कि पूरा हंगामा फीफा के वार्षिक बैठक से एक दिन पहले 27 मई को शुरू हुआ जब स्विट्जरलैंड की पुलिस ने सात फीफा अधिकारियों को ज्यूरिख के एक होटल से गिरफ्तार किया। यह अधिकारी फीफा की बैठक में हिस्सा लेने आए थे।

यह सात अधिकारी उन 14 लोगों में शामिल हैं जिनके खिलाफ अमेरिकी अधिकारी भ्रष्टाचार के आरोपों से संबंधित जांच कर रहे हैं।

ब्लाटर 29 मई को हालांकि अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने में कामयाब रहे लेकिन चार दिन बाद ही उन्होंने इस्तीफा देकर सबको हैरान कर दिया।

ब्लाटर ने दो जून को एक संवाददाता सम्मेलन में अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा, “मुझे फीफा के सदस्यों से समर्थन प्राप्त है लेकिन ऐसा लगता है कि पूरा फुटबाल जगत जिसमें खिलाड़ी, इस खेल को प्यार करने वाले दर्शक और विभिन्न क्लब आदि मेरे साथ नहीं है।”

फीफा कर्मचारियों ने ब्लाटर का किया अभिवादन Reviewed by on . ज्यूरिख, 4 जून (आईएएनएस)। पांचवीं बार फीफा अध्यक्ष पद चुने जाने के केवल चार दिन बाद मंगलवार को इस्तीफे की घोषणा करने वाले 79 वर्षीय सेप ब्लेटर का फीफा के करीब 4 ज्यूरिख, 4 जून (आईएएनएस)। पांचवीं बार फीफा अध्यक्ष पद चुने जाने के केवल चार दिन बाद मंगलवार को इस्तीफे की घोषणा करने वाले 79 वर्षीय सेप ब्लेटर का फीफा के करीब 4 Rating:
scroll to top