धर्मशाला, 4 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (सीटीए) ने गुरुवार को भूकंप प्रभावित नेपाल को तीन करोड़ नेपाली रुपये की अतिरिक्त सहायता देने की घोषणा की है। यहां एक बयान में बताया गया कि यह सहायता राशि राहत और पुनर्निर्माण कार्यो के लिए दी जाएगी।
बयान के मुताबिक, भूकंप में हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद सीटीए के नेतृत्वकर्ता प्रधानमंत्री लोबसांग सांगय ने तिब्बती लोगों को राहत पहुंचाने का निर्णय लिया।
बयान में बताया गया है कि यह राशि सीटीए के आपदा राहत और पुनर्वास के लिए फंड रेजिंग कैंपेन द्वारा जुटाई जाएगी।
बयान के मुताबिक सांगय ने कहा, “दुख की बात है कि नेपाल और सीमा पार तिब्बत दोनों जगहों पर कुछ तिब्बती लोग मारे गए हैं। भूकंप के कारण जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। हम उनके लिए प्रार्थना करते हैं और इस त्रासदी का सामना करने में धीरज बनाए रखने का आग्रह करते हैं।”
पहले चरण में सीटीए ने नेपाल को 56 लाख रुपये की सहायता राशि आवंटित की थी।
तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा 1959 में तिब्बत से पलायन कर भारत आ गए थे और तभी से वह यहीं रह रहे हैं। निर्वासित तिब्बती प्रशासन भी धर्मशाला में स्थित है।