इंफाल, 4 जून (आईएएनएस)। मणिपुर के चंदेल जिले में संदिग्ध आतंकवादियों ने सेना के एक काफिले पर घात लगाकर हमला कर दिया। इस हमले में सेना के 20 जवान शहीद हो गए, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं।
हमले के दौरान सेना की 6-डोगरा रेजीमेंट का एक दल सड़क की नियमित गश्त पर था।
सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादियों ने सबसे पहले काफिले के चार वाहनों पर रॉकेट चालित ग्रेनेड से हमला किया। सेना का यह काफिला चंदेल से इंफाल की ओर जा रहा था।
सेना का काफिला जब पारालांग और चारोंग गांव के बीच एक स्थान पर पहुंचा, तभी आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया।
इस हमले में शहीद हुए ज्यादातर जवानों के शव जले हुए हैं।
पिछले एक दशक के दौरान भारतीय सेना पर हुए हमलों में इसे सबसे भीषण हमला माना जा रहा है।