ला पाज, 4 जून (आईएएनएस)। बोलिविया के राष्ट्रपति इवो मोरालेस ने फीफा के नए अध्यक्ष के लिए कई फुटबाल दिग्गजों को नाम सुझाया है जिसमें पूर्व अर्जेंटीनी स्टार डिएगो माराडोना का भी नाम शामिल है।
बोलिविया समाचार एजेंसी (एबीआई) के अनुसार मोरालेस ने कहा कि नए अध्यक्ष के लिए पुर्तगाल के लुइस फिगो, फ्रांस के माइकल प्लाटिनी, जिनेदिन जिदान या अर्जेटीना के माराडोना में से किसी एक को अध्यक्ष पद के लिए आगे आना चाहिए।
मोरालेस ने साथ ही बोलिविया फुटबाल महासंघ (एफबीएफ) के अध्यक्ष कार्लोस चावेज को भी इस्तीफा देने को कहा।
चावेज के खिलाफ भी 15 से 75 लाख के बीच रिश्वत लेने के मामले में बोलिविया में जांच चल रही है। चावेज ने हालांकि इस आरोप से इंकार किया है।
उल्लेखनीय है कि फीफा के मौजूदा अध्यक्ष सेप ब्लाटर ने भ्रष्टाचार और रिश्वत के आरोपों के बीच मंगलवार को अपने पद से इस्तीफे की घोषणा की। भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में अब तक फीफा के सात अधिकारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।