भुवनेश्वर, 4 जून (आईएएनएस)। शारीरिक, यौन और भावनात्मक हिंसा का सामना कर रही ओडिशा की महिलाओं के लिए सहायता केंद्र की जल्द ही स्थापना की जाएगी।
अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार यहां महिलाओं की मदद के लिए सहायता केंद्र खोलेगी।
इस महिला केंद्र के जरिए पुलिस और कानूनी दांव-पेंच, मनोवैज्ञानिक-सामाजिक सलाह और अस्थाई आवास के मामले में महिलाओं की मदद की जाएगी।
अधिकारी ने कहा, “शारीरिक, यौन, भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और आर्थिक उत्पीड़न का सामना कर रही महिलाओं को मदद दी जाएगी।”
इस केंद्र को केंद्र सरकार से आर्थिक मदद मिलेगी।