इस्लामाबाद, 4 जून (आईएएनएस)। पाकिस्तान के विदेश मंत्री अजीज चौधरी ने वाशिंगटन में कहा कि पाकिस्तान बिना किसी भेदभाव के परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) की सदस्यता का हकदार है।
समाचार चैनल ‘जियो न्यूज’ द्वारा गुरुवार को जारी रपट के अनुसार, चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान-अमेरिका के संबंध सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और इस्लामाबाद और वाशिंगटन दोनों इस दिशा में सकारात्मक हैं।
उन्होंने पाकिस्तान-अमेरिका संबंधों को अत्यधिक महत्वपूर्ण और पाकिस्तान के लिए आवश्यक बताते हुए कहा कि पूर्व की तुलना में दोनों देशों के बीच रक्षा भागीदारी बेहतर हुई है।
इस दौरान, वाशिंगटन में पाकिस्तान-अमेरिका कार्यकारी समूह की बैठक के बारे में चौधरी ने मीडिया को बताया कि पाकिस्तान एक जिम्मेदार देश है और उन्होंने यह भी कहा कि ऊर्जा व औषधि क्षेत्र में परमाणु प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल हुआ है।
चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान सभी आतंकवादियों के खिलाफ है और उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने देश में आतंकवादी गुट इस्लामिक स्टेट (आईएस) के लड़ाकों की मौजूदगी से इंकार किया है।