Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » घाना गैस स्टेशन में आग से 75 मरे

घाना गैस स्टेशन में आग से 75 मरे

अक्रा, 4 जून (आईएएनएस)। घाना की राजधानी अक्रा के नूरमाह के पास एक गैस स्टेशन में आग लगने से कम से कम 75 लोगों की मौत हो गई। गुरुवार को मीडिया रपट से यह जानकारी मिली।

समाचार पत्र ‘डेली गाइड’ के मुताबिक, अक्रा में नूरूमाह सर्किल के गोइल फिलिंग स्टेशन में बुधवार को मूसलाधार बारिश के दौरान आग लग गई।

घाना राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा ने इस हादसे में 75 लोगों के मरने की पुष्टि की है और संभावना जताई है कि यह संख्या बढ़ भी सकती है।

हालांकि, यह अभी तक अस्पष्ट है कि जीसीबी टॉवर के पीछे और वियना सिटी नाइट क्लब के ठीक सामने वाले इस गैस स्टेशन में आग कैसे लगी।

मूसलाधार बारिश के बाद अक्रा में बाढ़ आ गई, जो लगातार कई घंटों तक जारी रही।

घाना गैस स्टेशन में आग से 75 मरे Reviewed by on . अक्रा, 4 जून (आईएएनएस)। घाना की राजधानी अक्रा के नूरमाह के पास एक गैस स्टेशन में आग लगने से कम से कम 75 लोगों की मौत हो गई। गुरुवार को मीडिया रपट से यह जानकारी अक्रा, 4 जून (आईएएनएस)। घाना की राजधानी अक्रा के नूरमाह के पास एक गैस स्टेशन में आग लगने से कम से कम 75 लोगों की मौत हो गई। गुरुवार को मीडिया रपट से यह जानकारी Rating:
scroll to top