वाशिंगटन, 4 जून (आईएएनएस)। पूर्व सीनेटर और रोड आईलैंड के पूर्व गवर्नर लिंकन शैफी ने 2016 में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारी के लिए अपनी दावेदारी आधिकारिक रूप से घोषित कर दी है। इस तरह राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में वह चौथे दावेदार बन गए हैं।
समाचार एजेंसी ‘एफे’ के मुताबिक, शैफी दो साल पहले रिपबल्किन पार्टी छोड़ कर डेमोक्रेटिक पार्टी में शामिल हुए थे। उन्होंने अपना चुनावी अभियान शुरू करने के लिए वर्जीनिया में अर्लिगटन के जॉर्ज मैसन विश्वविद्यालय को चुना है।
डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद की दौड़ में शैफी के अलावा, हिलेरी क्लिंटन, मैरीलैंड के पूर्व गवर्नर मार्टिन ओ मैले और वर्मोट के सीनेटर बर्नी सैंडर्स शामिल हैं।
नए उम्मीदवार ने देश को भयानक युद्धों से बाहर निकालने का वादा किया है ताकि यहां आवंटित किए जाने वाले धन को सार्वजनिक स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन से निपटने, बुनियादी ढांचे और रोजगार नीतियों पर इस्तेमाल किया जा सके।
उन्होंने जॉर्ज मैसन युनिवर्सिटी में अंतर्राष्ट्रीय संबंधों पर पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के समक्ष अपने प्रथम वक्तव्य में बुधवार को कहा कि उन्होंने जॉर्ज बुश प्रशासन कुछ प्रारंभिक महीनों में यह जाना कि तत्कालीन राष्ट्रपति (जॉर्ज बुश) और तत्कालीन रक्षा मंत्री डिक चेनी भरोसे लायक नहीं थे।