मुंबई, 4 जून (आईएएनएस)। फिल्म निर्देशक अनंत माधवन का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘गौर हरि दास्तान-फ्रीडम फाइल’ में ओडिशा के स्वतंत्रत सेनानी गौर हरिदास को शामिल करना जरूरी था।
फिल्म गौर हरिदास के संस्मरण पर आधारित है।
अनंत ने एक बयान में कहा, “जीवनी आधारित फिल्म को सटीक बनाने के लिए गौर हरि दास को शामिल करना जरूरी था। गौर हमेशा कहते हैं कि देश की आजादी के लिए किया गया उनका संघर्ष आज देश की सरकार के साथ संघर्ष से कहीं आसान था।”
अनंत ने कहा, “गौर फिल्म सुखद अंत नहीं चाहते थे, जैसा कि कई जीवनी आधारित फिल्मों में दिखाया जाता है।”
फिल्म में विनय पाठक, कोंकणा सेन शर्मा, तनिष्ठा चटर्जी, रणवीर शौरी, असरानी, रंजीत कपूर, विपिन शर्मा, सौरभ शुक्ला, विक्रम गोखले, मोहन कपूर, भरत दाभोलकर और सिद्धार्थ जाधव ने काम किया है।
फिल्मी की टीम के अलावा गौर हरिदास स्वयं शुरू से लेकर अंत तक फिल्म की शूटिंग का हिस्सा रहे।
फिल्म के निर्माता बिंदिया और सचिन खानोल्कर हैं। फिल्म इस साल स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर यानी 14 अगस्त को प्रदर्शित हो रही है।