सियोल, 4 जून (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में मिडल ईस्ट रिसपाइरेटरी सिंड्रोम (मर्स) से पीड़ित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 35 हो गई है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इनमें संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे दो स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, जिन नए मामलों की पुष्टि की गई है, उनमें से एक ने संक्रमित मरीज के साथ अस्पताल में कमरा साझा किया था, जबकि देश के पहले मर्स से पीड़ित मरीज के वार्ड का दौरा करने के वाले दो लोगों में भी इस संक्रमण की पुष्टि की गई है।
इस संक्रमण से पहले ही दो लोगों की मौत हो चुकी है।
ओसन एयर बेस के मुख्य सार्जेट में भी पहली ही जांच में मर्स की पुष्टि की गई है। हालांकि, अभी अंतिम नतीजे आने बाकी हैं।
एयर बेस में लगभग 100 सैनिकों को अलग रखा गया है।
मर्स को एक घातक बीमारी माना जाता है, जो पहली बार 2003 में एशिया में फैली। इसकी वजह से हजारों लोग संक्रमित हो गए थे।