भोपाल, 4 जून(आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में पिछले दो दिनों से चल रही हवाओं के साथ बौछार पड़ने से गुरुवार को गर्मी से कुछ राहत मिली, लेकिन उमस का असर बना हुआ है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घ्ांटों में धूल भरी आंधी के साथ बौछार पड़ सकती है।
राज्य में गुरुवार को आसमान साफ और धूप खिली हुई है। राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान जबलपुर, भोपाल और ग्वालियर संभागों में कहीं कहीं बौछारें पड़ी हैं। मौसम में आए इस बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटों में राज्य के रतलाम, मंदसौर, नीमच, राजगढ़, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, मंडला, सिवनी और बालाघाट में कहीं कहीं हवाओं के साथ बौछार पड़ सकती है।
राज्य में बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री, इंदौर का 25 डिग्री, ग्वालियर का 25.8 डिग्री और जबलपुर का 28.4 डिगी सेल्सियस दर्ज किया गया। बुधवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 39.़2 डिग्री, ग्वालियर का 42.़5 डिग्री और जबलपुर का 40.़3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।