Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » यूएनजीए ने आपदा कटौती संबंधी प्रस्ताव पारित किया

यूएनजीए ने आपदा कटौती संबंधी प्रस्ताव पारित किया

संयुक्त राष्ट्र, 4 जून (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने आपदा में कटौती और सेनडाई डिक्लेरेशन तथा सेनडाई फ्रेमवर्क फॉर डिजास्टर रिस्क रिडक्शन 2015-2030 को समर्थन देने वाला एक प्रस्ताव पारित किया है।

यह जानकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ की गुरुवार को प्रकाशित खबरों से सामने आई है।

प्रस्ताव के अनुसार, महासभा ने यूनाइटेड नेशंस ऑफिस फॉर डिजास्टर रिस्क रिडक्शन के समर्थन से एक अंतर-सरकारी विशेषज्ञों से लैस एक कार्यसमिति के गठन का फैसला किया है। इसमें संबंधित साझेदार भी शामिल रहेंगे।

कार्य समिति का गठन सेनडाई फ्रेमवर्क फॉर डिजास्टर रिस्क रिडक्शन 2015-30 के क्रियान्वयन संबंधी वैश्विक प्रगति को मापने का संभावित संकेतक विकसित करने के लक्ष्य से किया गया है और यह काम इंटर-एजेंसी तथा एक्सपर्ट ग्रुप ऑन सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल इंडिकेटर्स के सहयोग से किया जाएगा।

कार्य समूह दिसंबर 2016 तक अपने काम को समाप्त कर देगा और अपनी रिपोर्ट महासभा को सौंपेगा जो इस पर विचार करेगा।

प्रस्ताव के उद्देश्य के मद्देनजर सेनडाई फ्रेमवर्क का लक्ष्य अगले 15 वर्षो में आपदा के खतरे और उससे जानमाल को होने वाली क्षति को कम करना है।

यूएनजीए ने आपदा कटौती संबंधी प्रस्ताव पारित किया Reviewed by on . संयुक्त राष्ट्र, 4 जून (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने आपदा में कटौती और सेनडाई डिक्लेरेशन तथा सेनडाई फ्रेमवर्क फॉर डिजास्टर रिस्क रिडक्शन 2015-2030 को समर संयुक्त राष्ट्र, 4 जून (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने आपदा में कटौती और सेनडाई डिक्लेरेशन तथा सेनडाई फ्रेमवर्क फॉर डिजास्टर रिस्क रिडक्शन 2015-2030 को समर Rating:
scroll to top