मुंबई, 4 जून (आईएएनएस)। धारावाहिक ‘रिपोर्ट्स’ में इनपुट एडिटर की भूमिका निभा रहे अभिनेता पुरु छिब्बर कहते हैं कि इसके निर्माता गोल्डी बहल ने इसके कलाकारों का तनाव दूर करने के लिए एक दिलचस्प नियम बनाया है।
पुरु ने एक बयान में कहा, “गोल्डी सर ने हमारे सेट पर एक नया नियम बनाया है। उनका नियम है कि प्रत्येक शॉट के बाद सेट पर तेज संगीत बजाया जाए, जो हमारे लिए तनाव दूर करने वाले यंत्र के रूप में काम करता है। कोई भी कलाकार, जो दिन में 12 से 13 घंटे शूटिंग करता है, उसके लिए मौज-मस्ती करना जरूरी है।”
पुरु ने कहा, “यह नियम सभी धारावाहिकों के सेट पर लाया जाना चाहिए, क्योंकि यह तनाव-रोधी यंत्र की तरह काम करता है।”