नई दिल्ली, 3 जून (आईएएनएस)। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने बुधवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच रक्षा कार्ययोजना समझौते पर हस्ताक्षर होने से बेहतर परिणाम का रास्ता साफ होगा।
नई दिल्ली, 3 जून (आईएएनएस)। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने बुधवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच रक्षा कार्ययोजना समझौते पर हस्ताक्षर होने से बेहतर परिणाम का रास्ता साफ होगा।
अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर के साथ समझौते पर हस्ताक्षर के बाद पर्रिकर ने कहा कि अतिरिक्त साहचर्यता से बेहतर परिणाम मिलेगा।
पर्रिकर ने कहा, “एक भद्र व्यक्ति के साथ यह एक सुखद मुलाकात है, जिन्होंने आगे बढ़कर भारत का समर्थन किया है।”
इस बीच कार्टर ने अपने भारतीय समकक्ष की प्रशंसा की, तथा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी इस दौरान जिक्र किया, जिनसे उन्होंने पहले ही मुलाकात की थी।
कार्टर ने कहा, “मैंने आज प्रधानमंत्री से बात की, उन्होंने रक्षा मंत्री (पर्रिकर) की तारीफ की। व्यावहारिक और कार्रवाई केंद्रित होने की उनकी अपनी प्रतिष्ठा है।”