नई दिल्ली। बिक्री में गिरावट से उबरने के लिए टाटा मोटर्स ने अपनी सेडान कार मांजा के लिए ग्राहकों को नए तरह के ऑफर की पेशकश की है। इसके तहत ग्राहक तीन साल बाद अपनी पुरानी मांजा कंपनी को 60 फीसद कीमत पर बेच सकेंगे। इसके अलावा कंपनी ने अपनी छोटी कार नैनो के खरीदारों के लिए भी शानदार ऑफर पेश किया है। इसकेतहत ग्राहक क्रेडिट कार्ड स्वैप कर नैनो की पूरी कीमत मासिक किस्तों में चुका सकेंगे। 8,333 रुपये प्रति लाख की मासिक ईएमआइ पर कंपनी 12 महीनों तक कोई ब्याज भी नहीं लेगी।
इससे पहले इसी हफ्ते की शुरुआत में कंपनी ने इंडिका और मांजा की कीमतों में 50 हजार रुपये तक की कमी की थी। इससे दिल्ली में मांजा की एक्स-शोरूम कीमत छह से 8.14 लाख रुपये हो गई है। पिछले कुछ महीनों में टाटा मोटर्स की कारों की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज हुई है। फरवरी में कंपनी की घरेलू बिक्री महज 10,613 कार रही। यह पिछले साल के इसी माह की 34,832 कारों की बिक्री के मुकाबले 69.53 फीसद कम है।