Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » अब ब्लाटर के समर्थन में आए पेले

अब ब्लाटर के समर्थन में आए पेले

हवाना, 2 जून (आईएएनएस)। दिग्गज ब्राजीलियाई फुटबाल खिलाड़ी पेले ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में घिरी फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा के पांचवीं बार अध्यक्ष चुने गए सेप ब्लाटर का समर्थन किया है।

ब्लाटर बीते शुक्रवार को ज्यूरिख में फीफा के 65वें अधिवेशन के दौरान हुए चुनाव में लगातार पांचवीं बार अगले चार वर्ष के लिए अध्यक्ष चुन लिए गए।

गौरतलब है कि फीफा के इस अधिवेशन के ठीक दो दिन पहले ही ज्यूरिख से फीफा के सात अधिकारियों को भ्रष्टाचार के विभिन्न आरोपों में गिरफ्तार कर लिया गया। ये अधिकारी अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा आरोपित 14 लोगों में शामिल हैं।

हालांकि आरोपितों में ब्लाटर का नाम नहीं है, इसके बावजूद चुनाव से पहले विश्व फुटबाल के कई हिस्सों से उनसे पद छोड़ने की मांग जरूर उठी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सोमवार को पेले के हवाले से कहा, “मैं ब्लाटर को फिर से अध्यक्ष चुने जाने के पक्ष में था। यह जरूरी भी था, क्योंकि फीफा के नेतृत्वकर्ता के पद पर किसी अनुभवी व्यक्ति का होना जरूरी था।”

पेले ने कहा, “वह पिछले 25 वर्षो से फीफा से जुड़े हुए हैं। उनका सम्मान किया जाना चाहिए। यह चयन का विषय था।”

अब ब्लाटर के समर्थन में आए पेले Reviewed by on . हवाना, 2 जून (आईएएनएस)। दिग्गज ब्राजीलियाई फुटबाल खिलाड़ी पेले ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में घिरी फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा के पांचवीं बार अध्यक्ष हवाना, 2 जून (आईएएनएस)। दिग्गज ब्राजीलियाई फुटबाल खिलाड़ी पेले ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में घिरी फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा के पांचवीं बार अध्यक्ष Rating:
scroll to top