मुंबई, 2 जून (आईएएनएस)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले मंगलवार को भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट का रुख देखा गया। हालांकि, शेयर बाजार शुरुआत में तेजी के साथ खुले, लेकिन जल्द ही कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में की जाने वाली कटौती को लेकर संशय बना हुआ है।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 27,890.73 पर खुला, जबकि सोमवार को यह 27,848.99 पर बंद हुआ था। लेकिन बाजार खुलने के कुछ ही मिनटों बाद सेंसेक्स में गिरावट दर्ज की गई।
पूर्वाह्न् 11 बजे सेंसेक्स 131.64 अंकों यानी 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27,717.35 पर कारोबार करता देखा गया।
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.15 अंकों यानी 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,387.25 पर है।