पणजी, 1 जून (आईएएनएस)। गोवा के पशुपालन मंत्री रमेश तावड़कर ने सोमवार को यहां कहा कि गोवा सरकार दो-तीन सप्ताह के भीतर इस बात पर फैसला ले लेगी कि राज्य में गोमांस प्रतिबंधित किया जाएगा अथवा नहीं।
तावड़कर ने यहां एक मीडिया कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, “हम (सरकार) दो-तीन सप्ताह में इस पर सोच-विचार कर फैसला कर लेंगे।”
गोवा के मंत्री का बयान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह के बयान के कुछ दिनों बाद आया है। शाह ने एक जनसभा में कहा था कि यह संबंधित राज्य सरकार पर है कि वह अपने राज्य में परामर्श करने के बाद गोमांस पर प्रतिबंध का फैसला करे।
उनसे जब पूछा गया कि राज्य की 30 फीसदी जनसंख्या (26 फीसदी ईसाइयों समेत) प्रोटीन के लिए गोमांस पर निर्भर है, फिर इस बात पर विचार-विमर्श जरूरी क्यों हो गया कि राज्य में गोमांस पर प्रतिबंध लगना चाहिए अथवा नहीं, तो तावड़कर ने कहा, “हम सभी का मत सुनने के बाद ही विचार-विमर्श करेंगे और फैसला करेंगे।”
गोवा में प्रतिदिन 30 टन से अधिक गोमांस की खपत है।