भोपाल-मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के आयुक्त एवं प्रबंध संचालक श्री अश्वनी लोहानी ने अपने लखनऊ प्रवास के दौरान यूपी के ट्रेवल ऐजेन्ट, टूर आॅपरेटर तथा मीडिया के साथ चर्चा करते हुए मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों, हस्तशिल्प, संस्कृति एवं मध्यप्रदेश के खान-पान की आकर्षक जानकारी प्रदान की। श्री लोहानी ने बताया कि मध्यप्रदेश पर्यटन देश का सबसे बड़ा पर्यटन क्षेत्र है एवं विविधताओं से परिपूर्ण है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2015-16 को पर्यटन वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है तथा अज्ञात पर्यटन स्थलों की खोज की जाकर उन्हें पर्यटन मानचित्र पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त चर्चा के दौरान यूपी के ट्रेवल ऐजेन्ट तथा मीडिया ने जानकारी दी कि यूपी के निवासी भी बड़ी संख्या में मध्यप्रदेश घूमना तथा वहां की संस्कृति से परिचित होना चाहते है। यूपी के टूर आॅपरेटर एवं ट्रेवल ऐजेन्ट्स द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश से भारी संख्या में पर्यटक मध्यप्रदेश आने के इच्छुक है इसके लिए यदि लखनऊ से भोपाल की एयर कनेक्टिविटी हो जावे एवं यूपी के महोबा से खजुराहो तक का सड़क मार्ग मध्यप्रदेश के अन्य मार्गाें की तरह सुगम हो जावे तो हजारों की तादात में पर्यटकगण खजुराहो पहुंचेंगे।
उत्तर प्रदेश से पर्यटन को बढावा देने के लिए मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा गर्मी की छुट्टियों में उत्तर प्रदेश (यू.पी.) के निवासियों को मध्यप्रदेश पर्यटन की चयनित इकाईयों में 40 प्रतिशत छूट की सौगात दी है। यूपी के निवासियों को एम पी टूरिज्म का पैकेज टूर लेने पर यह छूट प्रदान की जाएगी।
ब्रेकिंग न्यूज़
- » MP: मोहन सरकार में मंत्री ने अजान सुनते ही रोक दिया भाषण
- » Parliament Winter Session:विपक्ष ने संभल और मणिपुर हिंसा को लेकर की चर्चा
- » Adani Group से 100 करोड़ रुपये नहीं लेगी तेलंगाना सरकार
- » संभल में 4 मौतों के बाद बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक, स्कूल-इंटरनेट बंद
- » अब बांग्लादेश ने दिया अडानी ग्रुप को झटका, बिजली परियोजना से जुड़ी डील की होगी जांच
- » पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में हादसा
- » UP: मायावती ने किया हैरान करने वाला ऐलान,वह देश में कोई उपचुनाव नहीं लड़ेगी
- » वायनाड में 2 लाख से ज्यादा वोट से प्रियंका ने बनाई बढ़त
- »
- » मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष बनीं नूरी खान