मास्को, 1 जून (आईएएनएस)। रूस के सोच्ची में फॉर्मूला-1 रेस का आयोजन करने वाली कंपनी ‘फॉर्मूला सोच्ची’ को क्रासनोदर के पंचाट न्यायालय ने दिवालिया घोषित कर दिया। मीडिया में सोमवार को आई रपट से यह जानकारी मिली।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, अदालत ने अपने फैसले में बताया कि कंपनी ने 58 लाख रुबल का कर्ज ले रखा था, जबकि कंपनी की कुल संपत्ति सिर्फ 14 लाख रूबल है।
एफ-1 रेस के आयोजन का बहुत कम अनुभव रखने वाले रूस ने सोच्ची में एफ-1 ट्रैक के निर्माण पर 18.3 करोड़ यूरो खर्च कर दिए। इसी ट्रैक पर पिछले वर्ष रूस के पहले एफ-1 रेस का आयोजन हुआ।
2020 तक इस ट्रैक पर एफ-1 रेस के कार्यक्रम निर्धारित हो चुके हैं।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और एफ-1 रेस के आयोजन का वाणिज्यिक अधिकार रखने वाले कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के बीच हुए समझौते के तहत सोच्ची में 2014 से 2020 के बीच एफ-1 रेस आयोजित किए जाएंगे और संभव हो सका तो इस समझौते को पांच वर्ष लिए और बढ़ाया जाएगा।
शुरुआत में एक्सेलस्टोन ने क्रेमलिन के निकट स्ट्रीट सर्किट पर और मास्को के रेड स्क्वायर के निकट एफ-1 रेस आयोजित करने की इच्छा जाहिर की, लेकिन उसके प्रस्ताव को तत्काल खारिज कर दिया गया।