मेष- आय से अधिक व्यय हो सकता है। आपका शुरुआती समय विलासिता तथा मनोरंजन में व्यतीत होगा। दूसरों के कार्यों में स्वयं का समय बर्बाद करेंगे। मैथी का सेवन करें।
वृषभ- सगाई व शादी के संबंधों में सावधानीपूर्वक कदम उठाना होगा जिससे सफलता के साथ यश की भी प्राप्ति होगी। शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति पूर्ण सावधान रहें। आवले का सेवन करें
मिथुन- पारिवारिक सुख-शांति एवं समृद्धि के लिए समय अच्छा रहेगा। परिवार में सभी सदस्य मिल-जुलकर रहेंगे व एक-दूसरे को अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। हरे चने का सेवन करें।
कर्क- समाज में आपकी व आपके कार्यों की प्रशंसा होगी तथा मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आपका अकेलापन दूर होगा। आपको यात्रा व उच्च शिक्षा से लाभ होगा। खारक का सेवन करें।
सिंह- कोई भी कार्य सोच-समझकर करें, दुर्घटना घटित हो सकती है। वाहनादि धीरे चलाएं। किसी प्रियजन की मृत्यु का समाचार प्राप्त होगा, संयम रखें। पपीते का सेवन करें।
कन्या- समय अनुकूल बनेगा। खोई हुई वस्तु मिलेगी। मित्रों की सलाह से अपनी भविष्य की योजनाओं तथा प्रोग्राम के बारे में चर्चा करेंगे। मूंग का सेवन करें।
तुला- सफलता आपके कदम चूमेगी। नए वाहन, गहने, वस्त्रादि की खरीदारी करेंगे। पैसों की आवक जारी रहेगी। रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे। सफलता प्राप्त होगी। शिमला मिर्च का सेवन करें।
वृश्चिक- स्वास्थ्य पर विशेष दें। आप बहुत तला हुआ या तामसी भोजन न करें, स्वास्थ्य पर विपरीत असर हो सकता है। घर में रंग-रोगन के कार्यों में व्यस्त रहेंगे। पिस्ते का सेवन करें।
धनु- यह समय कुछ खास नहीं रहेगा। लाभ से ज्यादा हानि के योग बन रहे हैं। आपका शुरुआती समय विलासिता तथा मनोरंजन में व्यतीत होगा। सफलता प्राप्त होगी। गन्ने का सेवन करें।
मकर- धन कुछ धार्मिक कार्यों में खर्च होगा। भाई-बहनों के प्यार में इजाफा होगा। नया प्लॉट खरीदेंगे या पुराना बेचेंगे। आय का पूर्ण लेखा-जोखा रखें ताकि हानि न हो। चावल का सेवन करें।
कुंभ- जिस भी कार्य में हाथ डालेंगे, सफलता अर्जित करेंगे। घर, परिवार, बच्चों के साथ स्नेहपूर्ण व्यवहार रखेंगे तथा उनके साथ कहीं बाहर घूमने जाएंगे। प्याज का सेवन करें।
मीन- जीवनसाथी से संबंधों में मजबूती आएगी। करियर, नौकरी व व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं का निदान होगा। मित्रों से पुरानी चली आ रही मनमुटाव की स्थिति सामान्य होगी। सहजन फली का सेवन करें।