भुवनेश्वर, 1 जून (आईएएनएस)। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह राज्य को व्यापार के लिए सबसे आसान जगह बनाने के लिए नियामकीय प्रक्रिया सरल बनाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। यह जानकारी यहां जारी एक बयान से मिली।
‘व्यापार करने की सुविधा’ पर हुई एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने अधिकारियों को सलाह दी कि वे पुरानी और बेकार हो चुकी प्रक्रिया की तिलांजलि दे दें और कई तरह की जांच को एक साथ ही निपटाएं।
मुख्यमंत्री ने भरोसे वाले माहौल में काम करने की जरूरत पर बल देते हुए कहा, “हमें पूरी दुनिया में चल रही अच्छी प्रथाओं से सीखना चाहिए और समय के साथ कदम मिला कर चलना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि अधिकारियों को प्रौद्योगिकी का लाभ उठाना चाहिए और पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से मंजूरी देनी चाहिए।
उद्योग विभाग नियामकीय सुधार और प्रक्रिया सरलीकरण के लिए अन्य विभागों के साथ काम कर रहा है।
बैठक में यह तय किया गया कि मनोरंजन कर के लिए ऑनलाइन रिटर्न और ऑनलाइन भुगतान 30 जून तक शुरू कर दिया जाए। वाणिज्य कर विभाग भी 30 जून तक डिजिटल हस्ताक्षर वाले दस्तावेजों के रूप में मंजूरी प्रमाणपत्र ऑनलाइन देना शुरू कर दे।
बयान के मुताबिक, प्रक्रिया सरलीकरण और डिजिटल बनाने के लिए कई और फैसले किए गए।
बैठक में राजस्व मंत्री विजयश्री राउत्रे, शहरी विकास मंत्री पुष्पेंद्र सिंह देव, श्रम और ईएसआई मंत्री प्रफुल्ल मलिक तथा अन्य अधिकारी भी शामिल थे।