सिडनी, 31 मई (आईएएनएस)। सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त बैडमिंटन खिलाड़ी चीन के चेन लोंग और मौजूदा चैम्पियन स्पेन की कैरोलीन मारिन ने रविवार को आस्ट्रेलियन ओपन सुपरसीरीज में क्रमश: पुरुष एकल और महिला एकल का खिताब जीत लिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार मौजूदा विश्व चैम्पियन चेन लोंग ने डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन को फाइनल मुकाबले में 21-12, 14-21, 21-18 से हराया।
वहीं महिला एकल वर्ग के फाइनल में मारिन ने पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त चीन की शिजियान वांग को 58 मिनट में 22-20, 21-18 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की।
मारिन की इस वर्ष यह तीसरी खिताबी जीत है। इससे पहले वह ऑल इंग्लैंड ओपन और मलेशिया ओपन खिताब जीत चुकी हैं।
मारिन इस समय विश्व वरीयता में तीसरे स्थान पर हैं तथा इस खिताबी जीत का उन्हें अगले सप्ताह जारी होने वाली रैंकिंग में फायदा मिलेगा।
विश्व चैम्पियन चेन लोंग के सामने एक्सेलसेन दबाव में नजर आ रहे थे, जबकि चेन लोंग बिल्कुल धैर्यपूर्वक खेल रहे थे।
चेन ने अपने अनुभव का पूरा लाभ उठाते हुए सही मौकों पर सही शॉट लगाए और खिताबी जीत हासिल की।
मैच के बाद चेन लोंग ने कहा, “इन दिनों पुरुष एकल वर्ग के मुकाबले काफी चुनौतीपूर्ण हो चुके हैं। अगर आप पहला गेम हार जाते हैं तो आप पूरा मैच हार सकते हैं। इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप सर्वोच्च विश्व वरीय हैं या दूसरे विश्व वरीयता प्राप्त। आपको हर चीज के लिए तैयार रहना होता है।”