Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » एलएंडटी का शुद्ध लाभ 27 फीसदी घटा

एलएंडटी का शुद्ध लाभ 27 फीसदी घटा

कोलकाता, 30 मई (आईएएनएस)। लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने शनिवार को कहा कि उसका समेकित शुद्ध लाभ 2014-15 की चौथी तिमाही में 27 फीसदी घटकर 2,070 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 2,840 करोड़ रुपये था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई नियमित सूचना में कंपनी ने कहा कि आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय 4 फीसदी बढ़कर 28,023 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 27,024 करोड़ रुपये थी।

पूरे कारोबारी साल 2014-15 के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ तीन फीसदी घटकर 4,765 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 4,902 करोड़ रुपये था।

जबकि कुल आय आठ फीसदी बढ़कर 92,005 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 85,128 करोड़ रुपये थी।

एलएंडटी का शुद्ध लाभ 27 फीसदी घटा Reviewed by on . कोलकाता, 30 मई (आईएएनएस)। लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने शनिवार को कहा कि उसका समेकित शुद्ध लाभ 2014-15 की चौथी तिमाही में 27 फीसदी घटकर 2,070 करोड़ रुपये रहा, कोलकाता, 30 मई (आईएएनएस)। लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने शनिवार को कहा कि उसका समेकित शुद्ध लाभ 2014-15 की चौथी तिमाही में 27 फीसदी घटकर 2,070 करोड़ रुपये रहा, Rating:
scroll to top