मुंबई, 30 मई (आईएएनएस)। फिल्म अभिनेता नील नितिन मुकेश के लिए फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ डबल धमाका साबित होने वाली है।
नील ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, “हनुमान का सबसे बड़ा भक्त हूं और सलमान खान का सबसे बड़ा प्रशंसक हूं। कहना जरूरी नहीं है कि फिल्म मेरे लिए डबल धमाका होगी। फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।”
निर्देशक कबीर खान की ‘बजरंगी भाईजान’ का पहला टीजर गुरुवार को लांच किया गया और फिल्म के टीजर को सिनेमा जगत की जैसी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, उससे लगता है कि ईद पर सिनेमाघरों में आ रही फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी।