ज्यूरिख, 29 मई (आईएएनएस)। भ्रष्टाचार के व्यापक गंभीर आरोपों से घिरी फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा के अध्यक्ष पद के लिए चल रहे चुनाव में दूसरे चरण का मतदान कराने की नौबत आ गई है।
मौजूदा अध्यक्ष सेप ब्लाटर पहले चरण के चुनाव में अपेक्षित दो तिहाई बहुमत हासिल करने में असफल रहे, जिसके कारण दूसरे चरण का मतदान करवाया जाएगा।
शुक्रवार को चल रहे फीफा के 65वें अधिवेशन में अध्यक्ष पद के लिए हुए पहले चरण के मतदान में मौजूदा अध्यक्ष सेप ब्लाटर को 133 मत मिले, जबकि उनके एकमात्र प्रतिद्वंद्वी जॉर्डन के प्रिंस अली बिन अल-हुसेन को 73 मत मिले।
शुक्रवार को चुनाव के दौरान फीफा के उपस्थित 209 संबद्ध सदस्यों में सिर्फ 206 सदस्यों को मत देने का अधिकार दिया गया।
दूसरे चरण के मतदान में जीत हासिल करने के लिए सिर्फ साधारण बहुमत हासिल करने की जरूरत होगी। मतलब कम से कम 105 मत हासिल करने वाला प्रत्याशी फीफा का अगला अध्यक्ष होगा।